|
|
what is server in Hindi. |
सर्वर डाउन और खराब हो गया है इस तरह की बातें आपने बैंक के वर्कर से या फिर किसी परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भरवाते समय mp ऑनलाइन की शॉप पर सुनी होगी। परन्तु क्या आप जानते हैं की आखिर एक सर्वर होता क्या है और सर्वर डाउन होने का मतलब क्या होता है।
अगर नहीं जानते तो चिंता करने की जरुरत नहीं है और इस आर्टिकल का विषय यही है की server kya hota hai तो चलिए जानते है इसके बारे में समस्त जानकारी विस्तृत रूप में।
सर्वर क्या होता है? what is server in hindi
सर्वर एक डेडिकेटेड कंप्यूटर सिस्टम होता है जो की अन्य क्लाइंट कम्प्यूटर्स को सर्विसेज प्रदान करता है। यह एक centralized मशीन होती है जिससे अन्य कंप्यूटर किसी भी प्रकार कि स्पेसिफिक सर्विस (सेवा) के लिए इंटरनेट या लोकल एनवायरनमेंट के जरिए जुड़ सकते हैं यह सर्विस कुछ भी हो सकती है जैसे की किसी वेबसाइट को विजिट करना या डाटाबेस से डाटा को एक्सेस करना।
जब भी लोग सर्वर के बारे में बात करते है तो वह सर्वर को सिर्फ एक फिजिकल कंप्यूटर या सेंट्रलाइज्ड मशीन समझते है जिससे क्लाइंट्स इंटरनेट के जरिए कनेक्ट हो सकते है। हालांकि वह सही समझते है, परन्तु यह सिर्फ एक फिजिकल कंप्यूटर नहीं होता है सर्वर एक भूमिका है जिसे कंप्यूटर लेता है
क्योंकि हम किसी भी साधारण कंप्यूटर को एक सर्वर की तरह तैयार कर सकते हैं, इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपका कंप्यूटर एक पावरफुल होना चाहिए - जैसे कि उदाहरण के लिए आप अपने घर पर एक नेटवर्क बना सकते हैं और अपने desktop के शेयर फोल्डर में फाइल्स रख कर, उससे अन्य कंप्यूटर जोड़कर उससे डाटा को एक्सेस कर सकते है या फिर हम अपने कंप्यूटर को एक वेब सर्वर बना सकते हैं सिम्पली उसमे वेबसाइट की html फाइल को इनस्टॉल करके,
हालांकि डेस्कटॉप कंप्यूटर को सर्वर के तरह इस्तेमाल इसलिए नहीं किया जाता क्योंकि यह ज्यादा वर्कलोड हैंडल नहीं कर सकते है क्योंकि यह इस काम के लिए नहीं बनाए गए। एक सर्वर को 24 घंटे चालू रहकर काम करना पड़ता है और वही एक साधारण कंप्यूटर कुछ ही घंटों में हैंग होने लगता है। और ऐसे यदि आपका कंप्यूटर बंद हो गया तो यह आपके साइट को डाउन कर सकते है और इससे आपके बिज़नेस को नुक्सान हो सकता है।
एक सर्वर में हाइली पावरफुल प्रोसेसर उपयोग क्या जाता है जिसकी cache मेमोरी और core काउंट अधिक होता है और यह ECC (Error-correcting-code) RAM को सपोर्ट करते है जो data एरर को हैंडल करती है और एक सर्वर को क्रैश होने से बचाती है और एक सर्वर सिस्टम में उपयोग किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम ( जैसे की - windows, Linux, mac os आदि ) अलग से डिज़ाइन किये जाते है जो की एक साथ multiple यूजर को संभाल सकते है और लगातार काम कर सकते है
सर्वर कितने प्रकार का होता है - Types of Server in Hindi.
आज कई तरह के servers उपलब्ध हैं और यहाँ पर एक सर्वर का मतलब है सर्विसेज का प्रकार जो की एक कंप्यूटर सिस्टम प्रोवाइड करते हैं।
वेब सर्वर - एक वेब सर्वर वह होता है जहाँ पर हम वेबसाइट को होस्ट करते है और जब हम कंप्यूटर के ब्राउज़र के जरिए किसी भी वेबसाइट विजिट करते है तो वह ब्राउज़र इस साइट के होस्ट या यानि की सर्वर से कनेक्ट होता है और वह वेबसर्वर उस साइट से जुड़ा हुआ समस्त डाटा को संभालता है जैसे की - html,css फाइल्स और ग्राफ़िक्स तथा उसके सर्वर सॉफ्टवेयर को रन करता है।
Email server - यह सर्वर का एक और प्रकार है और एक ईमेल सर्वर ईमेल के सभी डाटा को सहेजता है और email भेजने और रिसीव करने का काम करता है और आप इन ईमेल को एक ईमेल क्लाइंट सॉफ्टवेयर (जैसे कि - outlook, thunderbird) का उपयोग कर देख सकते है और इसके लिए आप IMAP और SMTP ईमेल प्रोटोकॉल का उपयोग कर सकते है
Database server - इस प्रकार सर्वर backend में डाटा को स्टोर करने के लिए उपयोग किया जाता है और इन डेटाबेस से डेटा को Frontend में रिट्रीव करने के लिए Sql Queries का उपयोग किया जाता है
यह सर्वर के कुछ निम्न प्रकार थे और वास्तव में कई प्रकार के सर्वर मौजूद है तो यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आयी हो और आप इसी तरह की जानकारी और पाना चाहते है नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके अन्य आर्टिकल को रीड कर सकते हैं


0 Comments