DevOps क्या है?(what is DevOps in Hindi)

what is devops in hindi, devops meaning in hindi
what is devops in hindi

 DevOps क्या है?(what is DevOps in Hindi) - यह एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, यह एक टूल है या फिर यह कोई सॉफ्टवेयर है। इसका उत्तर है नहीं डेवॉप्स कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज या सॉफ्टवेयर नहीं है। तो चलिए आखिर जानते है की यह DevOps क्या है।

DevOps क्या है?

DevOps का यह शब्द डेवलपमेंट(Development)और ऑपरेशन(Operations) से मिलकर बना है यह एक प्रकार का साइकिलिंग प्रोसेस (यह सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कम्पनीज के लिए एक प्रकार की नई कार्य करने की प्रणाली है।) है जो की सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (Dev) और आईटी ऑपरेशन्स(Ops) को आपस में जोड़ता है। और यह डेवलपमेंट के प्रोसेस के समय को कर देता है और जो हमें लगातार अच्छे गुणवत्ता वाले सॉफ्टवेयर डेवेलोप करने में मदद करता है।

चलिए devops की इस वर्किंग प्रोसेस को एक साधारण से उदाहरण के तहत समझते है जिससे आपको अच्छे से समझ आएगा की आखिर डेवॉप्स क्या है और आखिर DevOps की आवश्यकता क्यों है।

मान लीजिए एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी है जिसमें एक development team है जो की सॉफ्टवेयर को डेवेलोप करती है और दूसरी टीम है जो की डेवलपमेंट टीम द्वारा बनाये गए सॉफ्टवेयर को ऑनलाइन डेप्लॉय करती है और कस्टमर्स से फीडबैक लेती है और कस्टमर्स की प्रोडक्ट रिलेटेड समस्याओं का निवारण करती है।

मान लीजिए डेवलपमेंट टीम ने कोई नया सॉफ्टवेयर डेवेलोप किया और उसकी टेस्टिंग की और उसे दूसरी टीम को दे दिया , और दूसरी टीम ने उसे पब्लिश कर दिया। अब कुछ समय पश्चात् उसमें कुछ समस्या आती है और users शिकायत करने  लगते है।

ऐसी स्थिति में डेवलपमेंट टीम और दूसरी के बीच में  मतभेद की स्थिति पैदा हो जाती है और जिससे दोनों टीम्स एक दूसरे को कसूरवार ठहराती है और कंपनी के डेवलपमेंट की स्पीड काम हो जाती है और गुणवत्ता भी गिरती चली जाती है।

इस प्रकार की स्थिति पैदा न हो इसलिए आज के समय में डेवलपमेंट और आईटी दोनों ही टीम्स साथ मिलकर एक प्रोजेक्ट पर उसके डेवलपमेंट के फेज से लेकर डेप्लॉयमेन्ट तक लगातार साथ काम करती है। जिससे दोनों ही टीम के अंदर अच्छा समन्वय  बनता है
और कंपनी में डेवलपमेंट की रफ्तार बढ़ती है और कंपनी में लगातार उच्च गुणवत्ता के प्रोडक्ट का निर्माण होता रहता है।

Conclusion - उम्मीद है की आपको समझ आया होगा की आखिर यह term Devops क्या है? और इस आर्टिकल में शेयर की गई जानकारी पसंद आयी और इसी तरह की जानकारी और पाना चाहते है तो इस ब्लॉग Techsponder.blogspot.com को सब्सक्राइब जरूर करे।

Post a Comment

0 Comments