|
|
phishing meaning in Hindi |
इस आर्टिकल में हम आपको फिशिंग अटैक से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले है, तो यदि आप फिशिंग का मीनिंग हिंदी में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िए।
फिशिंग अटैक [Phishing Attack] क्या है?
फिशिंग अटैक हैकिंग की दुनिया का सबसे आसान और कारगर तरीका है, यह अटैक देखने
में और परफॉर्म करने में बहुत आसान है और इसकी सरलता ही इसको इतना कारगर बनाती
है। तो चलिए फिशिंग के बारे में विस्तार से समझते हैं।
फिशिंग अटैक
में आपको सबसे पहले SMS, email या अन्य किसी तरीके से लालच दिया जाता है और उस
massage में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के लिए बोला हैं।
और जब आप
उस लिंक पर क्लिक करते है तो आपके सामने आपके बैंक का लॉग इन पेज ओपन हो जाता
है और जहाँ पर आप लालच के चलते अपना बैंकिंग id और password fill कर देते
है।
परन्तु आप जिस पेज को अपनी बैंक का real लॉगिन पेज समझकर अपनी
details भरते है वह आपके बैंक की तरह दिखने वाला dummy पेज होता है। और
इस प्रकार से आपको पता भी नहीं चलता है और आप फिशिंग अटैक के चलते अपनी
सेंसिटिव जानकारी खुद ही हैकर को दे देते है।
फिशिंग अटैक के प्रकार
यह फिशिंग अटैक का एक बहुत सरल उदाहरण है। फिशिंग अटैक को कई और भी तरीकों से
परफॉर्म किया जाता है चलिए जानते है की फिशिंग अटैक कितने प्रकार के होते
है।
- Email Phishing
- Spear phishing
- Whaling phishing
- Smishing and vishing
- Angler phishing
फिशिंग अटैक से कैसे बचे -
फिशिंग अटैक से बचना बहुत आसान है किसी भी anonymous ईमेल को कभी ओपन न करें और
किसी भी SMS में दिए लिंक पर क्लिक न करे। और किसी भी अंजान वेबसाइट पर अपनी
पर्सनल जानकारी fill न करे। और न ही की लोभ देने वाले sms पर ध्यान दें।


0 Comments