राऊटर एक फिजिकल नेटवर्किंग डिवाइस है, Router का उपयोग एक कंप्यूटर नेटवर्क में डाटा पैकेट्स को रेसीव, analyze और आगे भेजने के लिए किया जाता है। राऊटर एक इंटेलीजेंट नेटवर्किंग डिवाइस होता है और यह उपकरण OSI मॉडल की थर्ड लेयर अर्थात नेटवर्क लेयर पर काम करता है।
राऊटर एक नेटवर्किंग डिवाइस है जिसका उपयोग होम और ऑफिस एरिया में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए किया जाता है आज अपने राउटर देखा होगा और इसको यूज़ भी किया होगा। परन्तु कुछ ऐसी टेक्निकल बातें जिन्हें आप शायद ही जानते होंगे। उनके बारे में बताएँगे और आपको राउटर के बेसिक कॉन्सेप्ट के बारे में समझेंगे।
राउटर क्या होता है ? (what is router in hindi)
राउटर एक ऐसा भौतिक internetworking उपकरण है जो कि ख़ुद में एक छोटा कंप्यूटर होता है क्योंकि इसमें कंप्यूटर के सभी मुख्य उपकरण इसमें लगे होते है जैसे कि - प्रोसेसर, Ram इत्यादि और यह डाटा को ट्रांसफर करने के लिए बेस्ट रूट भी कैलकुलेट कर सकता है और इसीलिए इसे एक Intelligent Networking Device भी कहा जाता है
इस डिवाइस उपयोग आप लोकल एरिया नेटवर्क बनाने के लिए कर सकते है और लोकल एनवायरनमेंट में राउटर से जुड़े हुए उपकरणों में आपस में डाटा, फाइल ट्रांसफर कर सकते है और आप अपने लोकल एरिया नेटवर्क को राउटर की सहायता से वाइड एरिया नेटवर्क अर्थात इंटरनेट से जुड़ने के लिए कर सकते है।
चूँकि राउटर एक smart device है यह आपके डाटा कम्युनिकेशन के लिए सबसे अच्छा ऑटोमेटिक चुन लेता है और इसके लिए यह अपनी राउटिंग टेबल का प्रयोग करता है। दो डाटा पैकेट में collision न हो इसके लिए यह store and Forward method का उपयोग करता है और साथ ही यह आपके नेटवर्क को सुरक्षित बनाए रखता है और आने वाले मालिसियस और वायरस प्रभावित डाटा पैकेट को नेटवर्क में प्रवेश नहीं करने देता है और राउटर में इनबिल्ट फ़ायरवॉल होता है।
राउटर की विशेषताएं -
- राउटर आपको अन्य नेटवर्क उपकरणों जैसे कि hub, स्विच आदि की तुलना में तेज इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है
- राउटर आपके नेटवर्क में वायरस प्रभावित डाटा पैकेट को नहीं प्रवेश करने देता है और आपके पर्सनल नेटवर्क को सुरक्षित बनाए रखने में आपकी सहायता करता है।
- यह आपके डाटा पैकेट के लिए सबसे अच्छा route अपनी राउटिंग टेबल का उपयोग कर स्वयं चुनता है।
- राउटर फिजिकल, डाटा लिंक तथा नेटवर्क लेयर पर कार्य करता है।
- राउटर की कनेक्टिविटी रेंज 150 से 300 फीट तक होती है।
- राउटर से एक साथ बहुत सरे उपकरण जुड़ सकते है
- इससे आप वायरलेस तथा वायर्ड तरीके से कनेक्ट हो सकते हैं।
- Routers वायरलेस और वायर्ड दोनों ही प्रकार के होते हैं
मॉडेम और राउटर में अंतर
मॉडेम का उपयोग हम lan network को ISP या इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है और कंप्यूटर से निकलने वाले Digital signals को analog signal में modulate और Demodulate करने का काम करता है और यह नेटवर्क में ट्रांसफर होने डाटा पैकेट्स की जाँच नहीं करता है मॉडेम osi मॉडल की datalink लेयर पर काम करता है।
वहीं दूसरी तरफ राउटर का उपयोग अनेक नेटवर्क ( LAN & WAN) को आपस में एक दूसरे से कनेक्ट करने में होता है, राउटर नेटवर्क में ट्रांसफर होने वाले डाटा पैकेट की जांच करता है और वायरस या threat प्रोटेक्शन प्रदान करता है यह osi मॉडल की नेटवर्क लेयर, फिजिकल लेयर और डाटा लिंक लेयर पर काम करता है।


0 Comments