इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे delete करे जानिए पूरी जानकारी हिंदी में।

how to delete instagram account in hindi, delete instagram account permanantly in hindi
how to permanently delete instagram account in hindi.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की इंस्टाग्राम अकाउंट को permanently Delete कैसे करें या फिर इंस्टाग्राम अकाउंट को temporarily disable कैसे करें। यदि आप भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट या temporarily disable करने की सोच रहे है तब इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए उम्मीद है आपको कुछ नया अवश्य सीखने को मिलेगा।

जैसा की हम जानते है की इंस्टाग्राम की मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट कहीं भी आपको अपना अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन नहीं मिलता है। परन्तु हम आपको वह तरीका बताएँगे जो की instagram की तरफ से दिया गया है।

Learn how to delete instagram account permanently -

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें है जिनके बारे में जान लेना चाहिए। जैसे की एक इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट होने के बाद   आपके followers, like, photos और प्रोफाइल को permanently रिमूव कर दिया जाएगा।

इसलिए अपने अकाउंट को डिलीट करने से पहले अपने महत्वपूर्ण data photos & वीडियोस को डाउनलोड करले।

Follow the following steps to Delete you instagram account -

  1. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए Delete your Account page को  विजिट करना है। जहाँ पर आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करना है। इसके बाद आपको कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा।


  2. इसके बाद आपको dropdown सिलेक्शन मेनू से कोई भी एक कारण का चुनाव करना है इसके बाद आपको अपने अकाउंट का पासवर्ड दर्ज करना है और नीचे दिए गए Delete account वाले button पर क्लिक करना है।


  3. इसके आपके ब्राउज़र में एक पॉपअप दिखाई देगा, जिसमे आपको ok बटन पर क्लिक करना है। और बस आपका instagram डिलीट हो जायेगा।


How to temporarily disable instagram account.

यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट नहीं करना चाहते है और इंस्टाग्राम से कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहते है तो आप इंस्टाग्राम की इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते है। चलिए जानते है आप कैसे अपने अकाउंट को temporarily disable कर सकते हैं।

अपने इंस्टाग्राम  अकाउंट को temporarily disable करने के लिए आपको edit profile वाले सेक्शन में जाकर आपको temporarily disable अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद एक न्यू टैब ओपन होगा जहाँ पर आपको disable करने के पीछे का एक कारण सेलेक्ट करना है उसके बाद अपने अकाउंट का पासवर्ड डालकर disable अकाउंट के बटन पर क्लिक करना और बस इतना करते है आपका इंस्टाग्राम अकाउंट temporarily disable हो जायेगा। 



Post a Comment

0 Comments