|
| what is sitemap in hindi | sitemap kya hai in hindi |
साइटमैप क्या होता है?
साइटमैप किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का ब्लूप्रिंट होता है और sitemap में ब्लॉग या वेबसाइट के सभी पेजेज की लिंक होती है। sitemap गूगल सर्च इंजन के crawlers को आपकी वेबसाइट पर उपलब्ध सभी आर्टिकल और पेजेज को खोजने में मदद करता है और क्रॉलर्स को साइट पर मौजूद महत्वपूर्ण पेजेज के बारे में भी बताता है
जिस तरह से हम किसी भी नए शहर में जाते हैं तो उसे एक्स्प्लोर करने के लिए उसके मैप का उपयोग करते हैं जिससे हमें उसके मुख्य तथा सभी छोटे बड़े जगह का रास्ता पता चल जाता है ठीक उसी प्रकार से यदि हम अपनी साइट पर sitemap प्रोवाइड करते हैं तो सर्च इंजन क्रॉलर्स को आसानी होती है आपकी साइट को एक्स्प्लोर, क्रॉल, तथा इंडेक्स करने में।
साइटमैप क्यों जरुरी होता है?
गूगल के मुताबिक यदि आपकी वेबसाइट में कम पेज हैं और वह एक दूसरे से अच्छी तरह से internal linked है तब इस स्थिति में आपको आपकी वेबसाइट के लिए साइटमैप बनाने की आवश्यकता नहीं होती है।
परन्तु वही यदि आपकी वेबसाइट पर हज़ारों लाखों पेज उपलब्ध तब आप इतने सारे पेजेज में कितनी भी अच्छी इंटरनल लिंकिंग कर लीजिए, कुछ पेजेज तो क्रॉल और इंडेक्स होने से छूट ही जायेगें। और इस तरह की वेबसाइट के लिए sitemap अनिवार्य हो जाता है और इस परिस्थिति में साइटमैप एक ऐसी चीज होती है जो सर्च इंजन क्रॉलर्स की मदद करता है वेबसाइट के सभी पेजेज को क्रॉल और इंडेक्स करने में।
ब्लॉग के लिए साइटमैप कैसे बनाए?
अब यदि आप वर्डप्रेस या कोई अन्य कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम उपयोग करते हैं तो आपको खुद से साइटमैप बनाने की जरुरत नहीं है क्योंकि इन प्लेटफॉर्म पर yoast और rank math जैसे seo plugins मौजूद है जो कि आपके लिए ऑटोमेटिक sitemap बना देते हैं।
और यदि आप ब्लॉगर का उपयोग करते है तो आपको sitemap की चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि ब्लॉगर ऑटोमेटिक आपके ब्लॉग के लिए साइटमैप बनाता है और उसे मैनेज करता है।
अब यदि आप कस्टम वेबसाइट चलाते है तब आपको sitemap खुद ही बनाना पड़ेगा। और sitemap बनाने के लिए आप ऑनलाइन इंटरनेट पर उपलब्ध साइटमैप जनरेटर टूल का उपयोग कर सकते हैं जैसे की आप xml-sitemaps.com का उपयोग कर सकते है।
आपको सिर्फ अपने ब्लॉग वेबसाइट का यूआरएल डालना है और यह टूल आपकी ब्लॉग का xml sitemap बना देगा। और उसे आपको अपनी साइट के रुट में व्यवस्थित करना है।
जैसा की हम जानते है की एक sitemap फाइल एक लिमिट होती है तो आपकी ब्लॉग या वेबसाइट ज्यादा बड़ी है तब आप इस स्थिति में multiple sitemap फाइल बना सकते है और एक index फाइल में उन sitemap files की लिंक को ऐड कर सकते है।
सर्च कंसोल में साइटमैप सबमिट कैसे करे?
एक साइटमैप बनाने मात्र से आपका कार्य संपन्न नहीं होता, आपको अपने साइटमैप को गूगल सर्च कंसोल में भी सबमिट करना होता है। तो चलिए जानते है कैसे आपको अपना sitemap सबमिट करना है।
सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट के सर्च कंसोल में लॉगिन करना है। और sitemap वाले सेक्शन में जाना है और वहां पर आपको अपने sitemap का यूआरएल एंटर करना है अब यदि आपकी साइट पर एक ही साइटमैप फाइल है तो आपको उसका root डालना है और यदि आपकी साइट पर multiple sitemap फाइल है तो आपको उन सभी फाइल के इंडेक्स फाइल को एंटर करना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
साइटमैप कितने प्रकार का होता है?
Sitemap दो प्रकार से बनाए जाते है और जिनके बारे में हमने आपको निचे एक एक कर संक्षिप्त जानकारी दी है
1. Xml sitemap - इस प्रकार के साइटमैप का उपयोग अक्सर search engine crawlers के द्वारा किया जाता है, क्योंकि ये xml फॉर्मेट में होता है और यह लोगो आसानी से समझ में नहीं होता है।
2. HTML sitemap - इस प्रकार के sitemap का उपयोग वेबसाइट पर आने वाले users को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए किया जाता है। क्योंकि यह अच्छी तरह से डिज़ाइन होता है और ह्यूमन को आसानी से समझ आता है और आपकी साइट को एक्स्प्लोर करने में आसान बनाता है। इस प्रकार के साइटमैप का उपयोग बहुत काम वेबसाइट पर किया जाता है।
आशा करते है की आपकी आज के इस आर्टिकल में साझा की गई जानकारी sitemap क्या होता है। पसंद आयी होगी। यदि आपके कुछ सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट कर बता सकते हैं


0 Comments