|
| proxy server meaning in Hindi |
एक प्रॉक्सी सर्वर क्या होता है (proxy server meaning in hindi) और यह किस प्रकार कार्य करता है तथा प्रॉक्सी सर्वर को उपयोग करने से कौन कौन से लाभ होते है। तो यदि आप भी proxy server से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िए।
प्रॉक्सी सर्वर क्या होता है?
प्रॉक्सी का अर्थ होता है “दूसरे की ओर से कार्य करना” और एक प्रॉक्सी सर्वर एक
कंप्यूटर यूजर के लिए उसकी ओर से कार्य करता है तथा Proxy server एक प्रकार सर्वर
या कंप्यूटर सिस्टम होता है जो की आपके लिए इंटरनेट से डाटा फेच या रिट्रीव करने
का कार्य करता है मूल रूप से एक प्रॉक्सी सर्वर क्लाइंट और इंटरनेट के मध्यस्थ
बिचौलिए का कार्य करता है
यदि आपको पता नहीं है की एक
सर्वर क्या होता है
तो आप हमारी पिछली पोस्ट को पढ़ सकते हैं
जब भी आप इंटरनेट के माध्यम से किसी भी वेबसाइट के वेबपेज को विजिट या रिट्रीव
करते हैं तब आपकी request आपके कंप्यूटर के IP Address के साथ जाती है और आप
डायरेक्ट उस वेबसाइट के सर्वर से जुड़ पाते है।
परन्तु जब हम एक proxy server का उपयोग करते हुए यही कार्य करते है तब हमारी
request हमारे कंप्यूटर से उस प्रॉक्सी सर्वर पर जाती है और फिर प्रॉक्सी सर्वर
हमारे लिए इंटरनेट से उस वेबसाइट के होस्ट से जुड़कर उस वेबपेज को रिट्रीव कर हमें
भेजता है। और उस वेबपेज की एक कॉपी अपने कैश मेमोरी में स्टोर करके रख लेता
है।
इस प्रक्रिया में होता यह है कि चूँकि प्रॉक्सी सर्वर अपनी IP उपयोग कर इंटरनेट
से सभी रिजल्ट रिट्रीव करके हमें भेजता है तो इसमें हमारी पहचान सामने नहीं आती
है और हम anonymously इंटरनेट का उपयोग कर पाते हैं।
नोट : एक प्रॉक्सी सर्वर उन सभी उपकरणों में से एक है जिनका उपयोग
एक फ़ायरवॉल का निर्माण करने के लिए किया जाता हैं
|
| proxy server working process diagram |
प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करने से लाभ -
एक प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग हमें क्यों करना चाहिए, तो इसका सरल और आसान जवाब यह
है की इसका उपयोग करने से हमें कुछ लाभ मिलते हैं और वह निम्नलिखित लाभ नीचे दिए
गए हैं।
1. सुरक्षा और गोपनीयता - जब एक प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करते है तब हमारे
कंप्यूटर की ip प्रॉक्सी सर्वर तक जाकर रुक जाती है और यहाँ से प्रॉक्सी सर्वर की
ip हमारी ओर सभी प्रकार के कार्य को करती है इस तरह से किसी भी वेबसाइट को
हम विजिट करते है
तो उस वेबसाइट के सर्वर को लगता है कि वह इस प्रॉक्सी सर्वर से कम्युनिकेशन कर
रहा है और जबकि उस वेबसाइट को हमारी ओर से वह उस वेबसाइट को एक्स्प्लोर
करता है। और इस तरह से हमारी पब्लिक ip invisible बनी रहती है और हमारी गोपनीयता
बनी रहती है।
2. इंटरनेट स्पीड में वृद्धि - प्रॉक्सी सर्वर आपके इंटरनेट स्पीड में
वृद्धि करता है, मान लीजिए कोई कंपनी प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग कर रही है और कंपनी
के एक यूजर ने एक वेब पेज को रिट्रीव किया तो प्रॉक्सी सर्वर उस यूजर की तरफ से
इंटरनेट से उस वेब पेज को रिट्रीव करेगा और उस वेब पेज की एक कॉपी को अपने
centralized कैश मेमोरी में स्टोर करके रखेगा और यूजर को यह वेब पेज रिजल्ट के
तौर पर भेज देगा।
और कंपनी का दूसरा यूजर जब उसी पेज को रिट्रीव करेगा तो प्रॉक्सी सर्वर तुरंत
अपनी कैश मेमोरी से भेज देगा और इस तरह से कार्य करते हुए प्रॉक्सी सर्वर आपकी
इंटरनेट स्पीड को बड़ा देता है।
3. सेव बैंडविड्थ - चूँकि यह हमारे द्वारा ज्यादातर उपयोग की जाने वाली
तथा recent में किए गए, requested डाटा को अपनी कैश मेमोरी में स्टोर करके रखता
और इससे हमें उन रिजल्ट को दुबारा प्राप्त करने के लिए बार बार इंटरनेट पर
request नहीं लगानी पड़ती है और कुछ इस तरह से एक प्रॉक्सी सर्वर हमारे नेटवर्क की
बैंडविड्थ को बढ़ाता है।
4. Auto Logging - एक प्रॉक्सी सर्वर users के द्वारा विज़िट किए जाने
वाले सभी वेबसाइट का रिकॉर्ड होता है और कंपनी प्रॉक्सी सर्वर में कुछ बदलाव और
उन वेबसाइट को ब्लॉक कर अपने एम्प्लाइज को उन वेबसाइट को विजिट करने से रोक
सकती है।
प्रॉक्सी सर्वर उपयोग करने से हानि
प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करने से एक हानि यह होती है कि यह ट्रांसफर होने वाले
डाटा को एन्क्रिप्ट नहीं करती है। और इस स्थिति में यदि कोई हैकर, गवर्नमेंट या
isp प्रोवाइडर चाहे तो वह पता लगा सकते हैं की आप किस किस वेबसाइट को विजिट कर
रहे हैं। और इस समस्या को हल करने के लिए आमतौर पर vpn का उपयोग किया जाता
है।



0 Comments